देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो रहा है। कोरोना के नए मामलों में सोमवार को मामूली सी राहत देखने के बाद आज फिर संक्रमित केसों में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3893 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन इसके साथ ही मौत का आंकड़ा परेशान करने वाला है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केसों की कुल संख्या 31,236 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में आज कोरोना के 3893 मामले सामने आए है। इसमें देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, पौड़ी में 214, तो वहीं उतरकाशी में 84, टिहरी में 100, बागेश्वर में 64, जबकि नैनीताल में 585, अल्मोड़ा में 154, पिथौरागढ़ में 90, तो वहीं उधमसिंह नगर में 290, रुद्रप्रयाग में 108, चंपावत में 90, चमोली में 189 संक्रमित मरीज मिले है । इसके साथ ही आज राज्य में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 7 हजार 3 सौ 58 पहुंच गया है। जिसमें से 360180 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। अभी भी उत्तराखंड में 31 हजार 236 केस एक्टिव है। जो चिंता का विषय है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।