उत्तराखंड

उत्तराखंड: राजकीय शिक्षक संघ की हुई आपात बैठक, जानिए अपनी बात मनवाने के लिए शिक्षक संघ ने क्या की अनोखी पहल?

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की आज एक महत्वपूर्ण बैठक ऑनलाइन हुई जिसमें दोनों मंडल कार्यकारिणी एवम् 13 जनपद के अध्यक्ष मंत्री तथा प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मिलित हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंत्री शिक्षा की सहमति के पश्चात भी कुछ प्रगति संगठन को नहीं दिखाई दी जिसके कारण यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि अगर माननीय मंत्री शिक्षा जी के द्वारा जिन पर सहमति बनी अगर जल्दी ही उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड बाध्य होकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

साथ ही वार्ता का क्रम जारी रहेगा एवं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छात्र हित सर्वोपरि मानते हुए जो व्यवधान उत्पन्न होगा उसकी भरपायी पदाधिकारी अतिरिक्त वादनों से पूर्ण करेगी या रविवार को अतिरिक्त कक्षा लगा कर भरपाई करेगी ।प्रयास होगा कि संगठन और सरकार में टकराव की स्थिति नहीं आयेगी और सरकार प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं की भावनाओं को समझते हुए यथासमय उचित निर्णय लेगी ऐसा संगठन का मानना है कार्यक्रम इस प्रकार है-

  1. 27 -सितमंबर को प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ सदस्य काली पट्टी बांध कर पठन पाठन करेगी ।
  2. 8अक्टुबर -रविवार को देहरादून में सरकार जागरण रैली।
  3. 16अक्टुबर -13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
  4. 26 अक्टूबर दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
  5. 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।

तत्पश्चात् भी अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो बाध्य होकर राज्य स्तर पर बृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाब देही विभाग शासन सरकार की होगी ॥बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान तथा संचालन प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्युली जी ने किया।बैठक में समस्त प्रांतीयर कार्यकारिणी ,मंडल कार्यकारिणी तथाजनपद कार्यकारिणी सम्मिलित रही।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top