उत्तराखंड

उत्तराखंड: बीते दिन 2 शिक्षक हुए निलंबित, जानिए क्या था मामला

आपके विद्यालय की प्रबन्ध समिति की बैठक दिनांक 15-03-2022 की प्रति इस कार्यालय को प्राप्त हुई है. जिसमें अवगत कराया गया है कि दिनांक 01-03-2022 से दिनांक 07-03-2022 तक एन०एस०एस० कैम्प के दौरान दिनांक 04-03-2022 की रात नौ बजे विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता श्री सतीश चन्द्र शाह, प०इ०का० सुरखेत पौड़ी गढ़वाल ने लड़कियों के कक्ष में मंदिरा पीकर प्रवेश किया व भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री रामेन्द्र भण्डारी पठइ०का० सुरखेत पौड़ी गढ़वाल ने लड़कियों के कमरे में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 द्वारा प्रतिपादित नियम-4 (क) का सरासर उल्लंघन है.

अतः उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा के अधीन प्रख्यापित विनियम-2009 के कर उक्त निलम्बन का अनुमोदन प्रदान किया जाता है. साथ ही निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में सम्बद्ध करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किये जाने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि सम्बन्धित अध्यापकों से इस अशय का सपथ पत्र प्राप्त कर लें कि ये किसी अन्य सेवायोजन एवं व्यापार वृत्ति व्यवसाय में न लगे हों. तथा ये निलम्बन अवधि में सम्बद्ध कार्यालय में नियमित उपस्थित रहे हों. उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सूचना इस कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top