उत्तराखंड

UKSSSC: आयोग कार्यालय के कार्यो मे आ रहा व्यवधान, अभ्यर्थियों को दी ये चेतावनी

देहरादून Ukssc द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कीप्रायः यह देखने में आया है, कि अभ्यर्थियों का आयोग द्वारा पूर्व में सम्पादित परीक्षाओं के परिणाम एंव चयन की कार्यवाही के संबंध में जानकारी हेतु निरन्तर आयोग कार्यालय में आना-जाना बना रहता है, जिससे आयोग कार्यालय के कार्यो मे व्यवधान आ रहा है।

अवगत कराना है, सभी अभ्यर्थी आयोग की कुछ पूर्व परीक्षाओं में गडबडीयों व जॉच संबंधी घटनाक्रम से भिज्ञ है, इसी अवधि में आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक व मा० अध्यक्ष भी परिवर्तित हुए हैं। इस विपरीत घटनाचक्र व वातावरण के उपरान्त आयोग के परीक्षा सम्बंधी कार्यों को आगे बढाये जाने में कठिनाई आनी स्वाभाविक थी मा० अध्यक्ष व नये अधिकारियों द्वारा आयोग की सभी प्रक्रियाओं को समझने के बाद पुलिस जॉच के अधीन आने वाली परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य भर्ती परीक्षाओं पर अभ्यर्थियों के हित में सभी सम्भावित पक्षों पर विचार करते हुये आगे की चयन प्रक्रियाओं के संबंध में निर्णय लिये गये।

आयोग द्वारा उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुये पूर्व में बतायी गयी अवधि के अनुसार दिसम्बर माह के अन्त में अभ्यर्थियों के हित में सभी लम्बित 08 भर्ती परीक्षाओं पर स्थिति साफ करते हुये। इन भर्ती परीक्षाओं पर आगे की चयन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, तद्नुसार सर्वप्रथम सहायक अध्यापक (एल०टी० ) की भर्ती परीक्षा की चयन की कार्यवाही प्रारम्भ कर अवशेष पदों पर परिणाम व अभिलेख सत्यापन की कार्यवाही सम्पादित करवायी गयी। वर्तमान मे सहायक अध्यापक (एल०टी० ) के लगभग 13 विषयो के 1431 पदों पर चयन संस्तुती की कार्यवाही गतिमान है। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन, अन्य परीक्षण व डोजीयर तैयार किये जाने में समय लगना स्वाभाविक है, अतः यह प्रक्रिया फरवरी मध्य तक पूर्ण होने की संम्भावना है।

इसके पश्चात फरवरी तृतीय सप्ताह में पुलिस रैंकर्स का परिणाम तथा आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा की आगे की चयन कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा पर आगे की चयन कार्यवाही के अर्न्तगत पूर्व में सम्पादित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में आ रही कमियों के निस्तारण हेतु संबंधित डाटा का परीक्षण कर सफल अभ्यर्थियों का परिणाम माह मार्च द्वितीय सप्ताह में जारी कर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया सम्भावित है। इसके पश्चात 04 भर्ती परीक्षाओं अनुदेशक / कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी (दूरसंचार पुलिस ) एंव वाहन चालक, के पदो पर अप्रैल माह में परिणामो के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top