दिनाँक 04 नवंबर 2024 प्रातः लगभग 03:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आते समय प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 01 महिला 2 बच्चे एवं 02 व्यक्ति (मूल निवासी नेपाल) सवार थे। उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से HC अर्जुन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से HC अर्जुन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त घटना में एक महिला, 02 बच्चे और ड्राइवर जो ट्रक से कूद गए थे जिनको हल्की चोटे आई है जबकि सहायक परिचालक ट्रक के साथ ही खाई में गिर गया। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर उक्त सहायक परिचालक को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।