चेहरे पर मुंहासों का आना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है, जो न सिर्फ त्वचा की खूबसूरती बिगाड़ती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी कमजोर कर देती है। खास मौकों पर अचानक चेहरे पर निकलने वाले दाने किसी की भी चिंता बढ़ा सकते हैं। इसकी वजहें कई हो सकती हैं—जैसे खराब लाइफस्टाइल, असंतुलित खानपान, तनाव या फिर त्वचा की साफ-सफाई में लापरवाही।
अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं और महंगे प्रोडक्ट्स या दवाइयों की जगह कुछ नेचुरल और असरदार आजमाना चाहते हैं, तो यह घरेलू उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता।
घरेलू पैक के लिए चाहिए ये तीन चीजें:
1 चम्मच शुद्ध हल्दी पाउडर
1 चम्मच शुद्ध शहद
1–2 बूंद नींबू का रस (ऑयली स्किन वालों के लिए)
ऐसे बनाएं यह पैक:
एक साफ बाउल में हल्दी और शहद को अच्छे से मिलाएं।
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।
सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
ऐसे करें इस्तेमाल:
सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड फेसवॉश से साफ करें ताकि धूल और तेल हट जाए।
अब तैयार पेस्ट को पूरे चेहरे या सिर्फ मुंहासों पर उंगलियों या ब्रश की मदद से लगाएं।
इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें।
फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा और चेहरे पर निखार आएगा।
जानिए इस पैक के फायदे:
हल्दी: एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।
शहद: त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और जलन या सूजन को शांत करता है।
नींबू: एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करता है।
इन बातों का रखें ध्यान:
पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि कोई एलर्जी न हो।
अगर मुंहासे ज्यादा हैं या लंबे समय से बने हुए हैं, तो बेहतर होगा कि आप त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।
रोज़ाना साफ-सफाई और संतुलित खानपान का भी ध्यान रखें।
(साभार)
