उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश में अफसरों के स्थानांतरण का सिलसिला, हो गए 21 IPS अधिकारियो के तबादले

उत्तर प्रदेश में अफसरों के स्थानांतरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शासन ने एक बार फिर प्रदेश में 21 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर शासन इन अधिकारीयों के तबादले किए हैं.

इन तबादलों मे अभिषेक यादव एसएसपी मथुरा बनाए गए हैं, गौरव ग्रोवर एसएसपी गोरखपुर बनाए गए, विपिन टाडा एसएसपी सहारनपुर बनाए गए, शैलेश पांडेय एसएसपी प्रयागराज बनाए गए, आकाश तोमर एसपी गोंडा बनाए गए, रोहन बोत्रे एसपी गाजीपुर बनाए गए, प्रशांत वर्मा एसएसपी अयोध्या बनाए गए, राजेश श्रीवास्तव एसपी कन्नौज बनाए गए, विनीत जायसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर बने, दिनेश सिंह एसएसपी बिजनौर बनाए गए, इला मारन जी एसपी अमेठी बनाए गए, संतोष मिश्रा एसपी मिर्जापुर बनाए गए है।

वही आदित्य, लंगेह एसपी अमरोहा बनाए गए, राम बदन सिंह डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट बने, टीएस मूर्थि एसपी कासगंज बनाए गए, अजय सिंह डीआईजी पीएसी वाराणसी बने, धर्मवीर सेनानायक 6वीं पीएसी मेरठ बने, संजीव त्यागी एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या बने, विजय ढुल डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बने, राहुल राज डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बने और अजय कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए हैं.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top