मनोरंजन

शनाया कपूर–आदर्श गौरव की ‘तू या मैं’ का ट्रेलर रिलीज, दिखा रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त मेल

अभिनेत्री शनाया कपूर और आदर्श गौरव की आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बेजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर का अनोखा संगम पेश करती नजर आ रही है। फिल्म की कहानी दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी एक खतरनाक मगरमच्छ के कारण अचानक मुश्किलों में घिर जाती है।

कोलैबरेशन से शुरू होती है कहानी, खतरे में बदल जाता है सफर

ट्रेलर की शुरुआत 1988 की फिल्म ‘खून भरी मांग’ के मशहूर सीन से होती है, जिसमें रेखा को मगरमच्छों से भरे पानी में फेंका जाता है। इसके बाद कहानी में एंट्री होती है नालासोपारा के गली रैपर मारुति कदम उर्फ आला फ्लोपारा (आदर्श गौरव) और हाई-प्रोफाइल इन्फ्लुएंसर अवनी शाह उर्फ मिस वैनिटी (शनाया कपूर) की। दोनों की मुलाकात होती है और वे एक सोशल मीडिया कोलैबरेशन के लिए शहर से बाहर जाने का फैसला करते हैं।

हालांकि यह सफर जल्द ही डरावने मोड़ पर पहुंच जाता है, जब दोनों खुद को एक सुनसान स्विमिंग पूल में एक मगरमच्छ के साथ फंसा हुआ पाते हैं। ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ खौफ और सस्पेंस की झलक साफ नजर आती है।

मगरमच्छ से जंग और बढ़ता तनाव

ट्रेलर के आगे के हिस्सों में दिखाया गया है कि जैसे-जैसे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, वैसे-वैसे हालात और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। पूल में आराम के दौरान अवनी को मगरमच्छ की मौजूदगी का एहसास होता है और फिर शुरू होती है जान बचाने की जद्दोजहद। मगरमच्छ बार-बार हमला करता है और दोनों किरदार उससे बचने के तरीके तलाशते नजर आते हैं।

ट्रेलर के आखिरी सीन में खून से सनी अवनी और मगरमच्छ के हमले की झलक फिल्म की थ्रिलर कहानी को और ज्यादा रहस्यमय बना देती है।

13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित ‘तू या मैं’ को सस्पेंस और रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर पेश किया गया है। बेजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top