उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश शाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक युवक रात के समय सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है. जब राजेश शाह उनसे पूछते हैं कि रात को क्यों दौड़ रहे हो? इस पर युवक कहता है कि वो फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कर रहा है. इसलिए दौड़ रहा है. राजेश शाह ने आगे लिखा है कि ‘वो फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कर रहा है. ड्यूटी के बाद वो फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के फिजिकल के लिए रेस की प्रैक्टिस कर रहा है. यह बालक उन लोगों के लिए एक सीख है, जो कहते हैं कि इस भागम-भाग की जिंदगी में उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ करने का समय नहीं मिलता. लड़के से ज्यादा बात नहीं कर पाया, क्योंकि मेरे ज्यादा बातचीत करने से उसे उसकी प्रैक्टिस में व्यवधान हो रहा था.’




