टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के निकट जिप्सी और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से दो लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार आदित्य कनौजिया (24) निवासी आराघर बलबीर रोड देहरादून और शिवांगी निवासी बालावाला देहरादून को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिलाचिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया। यहां डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
