सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का कैलाश गहतोड़ी को मिला इनाम, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को बनाया गया वन विकास निगम का अध्यक्ष। सीएम धामी के लिए छोड़ी थी सीट। चंपावत से विधायक थे गहतोड़ी।
एतद्द्वारा श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, पूर्व विधायक, चम्पावत को “उत्तराखण्ड
वन विकास निगम” में “अध्यक्ष” के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एतद्द्वारा द्वारा नामित किया जाता है।
