उत्तराखंड

सुधर सकती हैं स्कूल, इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों की गलतियां, एक क्लिक में जाने पूरी प्रोसेस..

देहरादून- उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों में गलतियों को शुद्ध करने को लेकर सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों व अंक पत्रों मैं त्रुटि को संशोधित करने के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर का पोस्टल दिनांक 6 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 के बीच खुला रहेगा जिसमें लॉगिन कर गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

आपके जनपद में स्थित कतिपय विद्यालयों द्वारा विद्यालय के नाम अशुद्ध मुद्रित होने के सन्दर्भ में सूचना प्राप्त हो रही है ऐसी स्थिति में कृपया अपने स्तर से प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि यदि नामावली में विद्यालय के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि (हिन्दी अथवा अंग्रेजी) हो तो उसे पोर्टल के माध्यम से संशोधित करने हेतु पोर्टल दिनांक 06 अप्रैल, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 के मध्य खुला रहेगा। ध्यान रहे कि सम्बन्धित बाक्स में विद्यालय का नाम वह अंकित किया जाय जो कि अंक विवरणिका एवं प्रमाणपत्र सह अंक पत्र पर मुद्रित होना है। विद्यालय का नाम संशोधन हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जायेगी-

1- परिषद् की वेवसाइट www.utsenugov.in के Board Examination आइकन के लिंक http://ubse.co.in पर उपलब्ध है।

2- विद्यालय की यूजर आई०डी० व पासवर्ड पूर्ववत् रहेगी।

3- School login यूजर आई०डी०, पासवर्ड से login करें login करने पर विद्यालय सामान्य सूचना प्रपत्र आपको प्रदर्शित होगा।

4- विद्यालय सामान्य सूचना प्रपत्र के अन्त में पर Edit Button पर Click करेंगे।

5- उसके उपरान्त विद्यालय का नाम निर्धारित बाक्स में हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्रदर्शित हो रहा होगा। 6- यदि विद्यालय के नाम में कोई त्रुटि न हो तो विद्यालय के हिन्दी नाम के नीचे बाक्स में स्कूल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों नाम सही है बदलने की जरूरत नहीं है को क्लिक करें एवं SURMIT करें।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top