देहरादून में कांग्रेस नेताओं कके खराब बर्ताव के शिकार देहरादून के पत्रकार हो गए कांग्रेस के नेता पत्रकारों को मारने भी दौड़ पडे हैरानी वाली बात हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वाली टोली का नेतृत्व कर रहें थे उन्हें जहाँ youth कांग्रेस के नेताओं को रोकना चाहिए था वही वो सब उद्घोषक अनिल चंदोला को मारने दौड़ पड़े घटना की बात करें तो देहरादून के पुलिस लाइन में डॉ आर पी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम चल रहा था।
वही कांग्रेस के नेताओं का सचिवालय घेराव हुआ जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया ये पुलिस की गलती थी की उन्हें वहां लाई लेकिन पत्रकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आग्रह किया की ये निजी कार्यक्रम हैं आप कृपया शन्ति बनाए रखें और कार्यक्रम चलने दे पता नहीं। कांग्रेस नेताओं ये टोका ताकि बुरी लगी तो उन्होंने पत्रकारों से ही उलझना शुरू कर दिया वही हालात तो ये हो गए उद्घोषणा कर रहे एक पत्रकार पर को पीटने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ करन माहरा भी भागते दिखाई दिए सवाल ये हैं कि आप कार्यक्रम भी ख़राब करेंगे और गुंडा गर्दी भी करेंगे. जबकि इनमे से ज्यादातर पत्रकार रोज कांग्रेस बीट कवर करते हैं और उन्हें करन महारा जानते हैं।
क्या आप लोग उस पत्रकार को मार डालना चाहते थे जो केवल आपसे ये कह रहा था की आप प्रदेश अध्यक्ष हैं और कांग्रेस नेताओं को रोकने की जिम्मेदारी आपकी थी क्या आपको पत्रकारों के सवाल भी बर्दाश्त नहीं हैं और क्या आप लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला करने से नहीं चूक रहें हैं कहा तो आपको तमाम कांग्रेस के नेताओं को और युवा कांग्रेस के नेताओं को रोकना चाहिए था कहा आप खुद पत्रकार को मारने दौड़ रहें हैं जबकि कई पत्रकार आपसे आग्रह कर रहें थे लेकिन आपको इतना घमंड हो गया हैं कि आप किसी पर भी कुछ भी कहने और करने से नहीं चूक रहें हैं उत्तराखंड प्रेस क्लब आपके और आपके उन कार्यकर्ताओ जिन्होंने पत्रकारों से मारपीट करने की कोशिश की उनकी निंदा करते हैं।