देहरादून के सहस्त्रधारा से भारी बारिश के बीच नुकसान की सूचना आ रही है। बताया गया कि भारी बारिश के दौरान 7 से 8 बजे के बीच सहस्त्रधारा में मार्ग में मलबा आने के कारण एक ऑटो दब गया जबकि एक कार के भी दबने की सूचना है।
मौके पर jcb से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, मूसलाधार बारिश से रिस्पना बिंदाल समेत तमाम नदी नाले उफान पर हैं।
![](https://thekhabarnamaindia.com/wp-content/uploads/2023/04/Khabarnama-India-Logo.png)