खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया होगी आमने- सामने 

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानि मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय चल रही हैं। भारत ने जहां तीनों मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मुकाबला जीता और उसके दो मैच बारिश से धुल गए। भारत ने भले ही ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड आईसीसी के नॉकआउट मैचों में अच्छा नहीं रहा है। भारत ने हालांकि, पिछले साल टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर लगी होंगी। खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को काफी परेशान किया है।

भारत को मिल रहा दुबई में खेलने का फायदा?
यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं। ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे है बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जैम्पा है। उसे अनियमित स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण बाहर हो गए हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास से एक और स्पिन गेंदबाजी का विकल्प चला गया।

स्पिनरों को दिखाना होगा दम
दुबई के हालात भारत के पक्ष में हैं। भारत इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है। भारतीय टीम इस सेमीफाइनल को जीतकर 2023 में अपनी धरती पर वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर सकती है। उस समय लग रहा था कि भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी लेकिन हेड ने 150 करोड़ भारतीयों को चुप करा दिया था।

हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं है। पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज उनके पास नहीं हैं। हालांकि उनके पास कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ का अनुभव और युवा खिलाड़ियों का जोश मौजूद है। कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के विरुद्ध इस टीम ने 352 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। हालांकि लाहौर और दुबई की पिच में जमीन और आसमान का अंतर है।

भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती
शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले मैच में फेल रहे। इन तीनों में से किसी दो को चलना होगा तभी जीत आसान होगी। हालांकि, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की फॉर्म बहुत बढि़या है। ये दोनों मध्यक्रम में टीम को संभालने में सक्षम हैं। हालात और मौसम को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय टीम पिछले मैच की टीम को ही यहां उतारेगी। ऐसे में आपको फिर केएल राहुल खेलते हुए दिखें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। भले ही उन्होंने पिछले कुछ मैचों में कैच छोड़े हों।

सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा।

सेमीफाइनल मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार है –

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ऑस्‍ट्रेलिया – जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top