खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

वनडे हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज नागपुर से होने जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमें छोटे प्रारूप में नई रणनीति और बदले हुए संयोजन के साथ उतरेंगी। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम टी20 में दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि न्यूजीलैंड की अगुआई मिचेल सैंटनर करेंगे।

पिच से गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बड़े स्कोर कम ही देखने को मिले हैं। इस मैदान पर अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने यहां चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इसी मैदान पर 2016 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का न्यूनतम टी20 स्कोर 79 रन रहा था, जो आज भी चर्चा में है।

चोटों से जूझ रही टीम इंडिया
विश्व कप से पहले भारतीय टीम को चोटों ने चिंता में डाल दिया है। तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से टीम संतुलन प्रभावित हुआ है। तिलक शुरुआती मैचों से बाहर हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर पूरी टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। चयनकर्ताओं ने तिलक की जगह श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है। दोनों चोटिल खिलाड़ी कब तक फिट होंगे, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे टीम प्रबंधन के सामने संयोजन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ईशान किशन को मिल सकता है बड़ा मौका
टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होने के कारण ईशान किशन का इस सीरीज में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। पहले तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर उतरते थे। तिलक की गैरमौजूदगी में टीम के पास ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के विकल्प हैं। चूंकि श्रेयस विश्व कप टीम में शामिल नहीं हैं और लंबे समय से टी20 नहीं खेले हैं, ऐसे में ईशान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी संकेत दिए हैं कि ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

सूर्यकुमार यादव पर होंगी निगाहें
हाल के मुकाबलों में खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। टीम के हित में उन्होंने खुद को बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे खिसकाया था, लेकिन अब उनसे जिम्मेदार पारी की उम्मीद होगी। विश्व कप से पहले अगर सूर्यकुमार लय में लौटते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

बुमराह और हार्दिक की वापसी से बढ़ेगी मजबूती
टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। हार्दिक की मौजूदगी टीम को संतुलन प्रदान करती है, वहीं बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की धार बढ़ाएंगे। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती से भी टीम को खास उम्मीदें होंगी, क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। कुल मिलाकर यह सीरीज भारतीय टीम के लिए विश्व कप से पहले खुद को परखने और सही राह चुनने का बड़ा मौका होगी।

मुकाबला कहां होगा?
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

मैच कितने बजे होगा?
मुकाबला शाम 7:00 बजे (IST) से शुरू होगा
टॉस शाम 6:30 बजे होगा

मैच कहां देख सकते हैं?
टीवी पर लाइव प्रसारण: Star Sports नेटवर्क
मोबाइल/ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: jiohotstar

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top