उत्तराखंड के सीएम धामी ने आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मदन मोहन सती को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है. बता दें, विधानसभा चुनावों की आचार संहिता पर फैसला होने से पहले सीएम धामी ने सती को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है. मदन मोहन सती पिछले 22 वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार है. इसके साथ ही मदन मोहन सती अब तक 3 से ज्यादा पुस्तकें उत्तराखंड की संस्कृति व इतिहास के बारे में लिख चुके हैं. मदन मोहन सती मूल रूप से रामनगर भोनई भट्रोजखांन के रहने वाले हैं. जो वर्तमान में दिल्ली में रहते है.मदन मोहन सती को मीडिया सलाहकार बनाए जाने पर मीडिया जगत के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया हैं.
