साइबर ठग ने बीएलओ ड्यूटी पर रही शिक्षिका को फोन किया. झांसा दिया कि वह विकास भवन से बोल रहा है. उनके खाते में चुनाव ड्यूटी की रकम भेजने का झांसा देकर 87 हजार रुपये का चूना लगा दिया. शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर धोखाधड़ी गीता भवन राजा रोड चुक्खुवाला निवासी शिक्षिका के साथ हुई. शिक्षिका नीलम सक्सेना को बीते 12 फरवरी को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह विकास भवन से बोल रहा है. झांसा दिया कि उनका चुनाव से बीएलओ ड्यूटी का भुगतान होना है. इस तरह पीड़िता से उनके सैलरी खाते की जानकारी ली. साथ ही एटीएम कार्ड की जानकारी ली.
इसके बाद पीड़िता के बैंक खाते से 87 हजार रुपये से ज्यादा कट गए. उन्होंने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी. तहरीर वहां से शहर कोतवाली पहुंची. शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जिस खाते में रकम गई, उसकी जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश कर रही है.