साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिराय’ दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी थी और पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शानदार विजुअल इफेक्ट्स और दमदार कहानी की वजह से फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
‘मिराय’ ने रिलीज के पहले ही दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर मजबूत शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर 6.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि मंगलवार यानी पांचवें दिन ‘मिराय’ ने 3.18 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में कुल 54.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म की खासियत
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। कहानी एक योद्धा की है, जिसे एक चमत्कारी छड़ी की शक्ति मिलती है। उसे अपनी क्षमता साबित करने के लिए कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी निभानी होती है।
स्टार कास्ट
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में श्रिया सरन, जयराम, मांचू मनोज, रितिका नायक, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(साभार)
