मनोरंजन

‘दो दीवाने शहर में’ का टीज़र रिलीज, दिखी रोमांस और दर्द की कहानी

आने वाले वैलेंटाइन सीज़न से पहले फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का रोमांटिक टीज़र दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया गया है। टीज़र में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री पहली झलक में ही ध्यान खींचती है। संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म प्यार के मौसम में एक भावनात्मक प्रेम कहानी पेश करने का वादा करती नजर आ रही है।

टीज़र में प्यार के साथ दर्द की झलक

फिल्म का निर्देशन ‘मॉम’ जैसी संवेदनशील फिल्म बना चुके रवि उदयावर ने किया है। टीज़र की शुरुआत फिल्म ‘घरौंदा’ के मशहूर गीत ‘दो दीवाने शहर में’ की धुन के साथ होती है, जो इसे एक अलग पहचान देती है। शुरुआती पलों में सिद्धांत और मृणाल के बीच नर्म, खूबसूरत रोमांस दिखाया गया है, लेकिन जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, कहानी में टूटन और जुदाई का दर्द उभरने लगता है। लगभग एक मिनट के इस टीज़र में प्रेम की मिठास और अधूरेपन का भाव दोनों को बखूबी पिरोया गया है।

निर्माताओं ने साझा किया भावनात्मक संदेश

टीज़र जारी करते हुए निर्माताओं ने इसके साथ एक भावनात्मक कैप्शन भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “क्योंकि हर ‘इश्क़’ परफेक्ट नहीं होता, लेकिन काफी होता है। इस शहर की एक अधूरी, फिर भी पूरी प्रेम कहानी के साक्षी बनिए।” यह पंक्तियां फिल्म के भावनात्मक मिज़ाज की झलक देती हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

‘दो दीवाने सहर में’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी अभिरुचि चंद ने लिखी है और निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने जी स्टूडियोज, रैनकॉर्प मीडिया और भंसाली प्रोडक्शंस के सहयोग से किया है। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा ईला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा, विराज गेहलानी, संदीपा धर, दीपराज राणा, मोना अम्बेगांवकर, अचिंत कौर और नवीन कौशिक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

(साभार)

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top