बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते सिर्फ एक ही फिल्म का बोलबाला है—अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही धूम मचाते हुए कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। वीकेंड के बाद भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई है और मंगलवार को भी ‘सैयारा’ ने अपनी मजबूती साबित कर दी है। वहीं, साथ रिलीज हुई अन्य फिल्में अब भी दर्शकों का भरोसा जीतने के लिए जूझती नजर आ रही हैं।
सैयारा की कमाई का सिलसिला जारी
निर्देशक मोहित सूरी की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’ हर दिन की कमाई में नए कीर्तिमान रच रही है। मंगलवार को फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के 24 करोड़ से भी अधिक है। अब तक सिर्फ पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 132.26 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है, जो हालिया रिलीज फिल्मों में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
‘केसरी 2’ को पछाड़ा, अब ‘स्काईफोर्स’ की बारी
फिल्म ‘सैयारा’ न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने पांच दिनों में ही 148.98 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई कर ली है, जिससे उसने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ (144.35 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ‘सैयारा’ ने सनी देओल की ‘जाट’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ को भी पछाड़ दिया था। यदि यही गति बनी रही, तो बुधवार तक यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ को भी पीछे छोड़ सकती है।
(साभार)
