उत्तराखंड को एक और बड़ा तोहफा केंद्र सरकार ने दिया है विकास पुरुष के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि उत्तराखंड में पांवटा साहिब वह बल्लूपुर देहरादून एनएच 72 के लिए 1093 करोड रुपए बजट मंजूर कर दिया गया है यह मार्ग अब फोरलेन होगा इस मार्ग से उत्तराखंड से हिमाचल व हरियाणा जाने वालों को बहुत लाभ होगा.
आपको बता दें इससे पहले उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने ना केवल चारधाम यात्रा के लिए all weather सड़क मार्ग का तोहफा दिया इसके अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट भी केंद्र सरकार नहीं दिया था. देहरादून की बात करें तो दिल्ली तक जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण परियोजना दी गई हैं वही बल्लूपुर से पोंटा साहिब पक्की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए काफी समय से मांग उठाई थी जिसको केंद्र सरकार ने मान लिया है ऐसे में जल्द ही काम भी तेज कर दिया जाएगा.
उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब – बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @pushkardhami @madankaushikbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 31, 2022