देहरादून– शराब प्रेमियों को अब शराब खरीदने के लिए भागमभाग और अफरा-तफरी नहीं मचा नहीं पड़ेगी सरकार ने राजधानी में शराब की दुकानों को बंद करने का वक्त रात 11:00 बजे तक कर दिया है गजब की हैरानी इस बात पर जताई जा रही है कि डिपार्टमेंटल स्टोर और राशन की दुकानों को रात 8:00 बजे तक जबरन बंद कराया जा सकता है साप्ताहिक बंदी के दिन तो लॉकडाउन सरीखा नजारा पुलिस पैदा कर रही है
जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया कि नगर निगम क्षेत्र में दुकानों के खुलने का समय सुबह 10:00 से रात 11:00 बजे तक रहेगा नगर निगम से इधर स्थानों पर यह वक्त सुबह 10:00 से रात 10:00 बजे तक ही रहेगा इस समय का पालन सख्ती से करना होगा दुकानों को अपने यहां कोविड-19 को रोकने के लिए भारत सरकार राज्य सरकार प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा ऐसा न करने पर महामारी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी दिलचस्प बात यह है कि प्रशासन ने शराब कारोबारियों को जोरदार राहत और तोहफा दिया है लेकिन जाहिर ऐसा किया है मानो और शक्ति कर दी है अभी तक दुकानों के खुलने का वक्त तो यही था लेकिन रात 10:00 बजे बंद कराया जा रहा था इस तरह नगर निगम क्षेत्र में शराब दुकानों की बिक्री के लिए 3 घंटे अतिरिक्त पीक आवर में मिले इससे उनको फायदा और सरकार को राजस्व में इजाफा करने का मौका मिल जाएगा ताज्जुब इस बात पर है कि एक तरफ शराब की दुकानों को इस कदर जबरदस्त राहत दी गई है तो दूसरी तरफ आम बाजार और दुकानों पर प्रशासन की सख्ती कायम है यह सभी बाजार और दुकानों को पुलिस रात 8:00 बजे जबरन बंद करा देती है अब शराब की दुकानें खुली रहेंगी




