उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. हरक सिंह की बर्खास्तगी पर मुख्यमंत्री धामी का पहला बयान आया है. कि हरक सिंह रावत टिकटों को लेकर पार्टी पर दबाव बना रहे थे. और हरक सिंह रावत अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाना चाह रहे थे. लेकिन बीजेपी में एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाता है. ऐसे में हरक सिंह रावत की मांग मानना संभव नहीं था. इसीलिए हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया है. हरक सिंह रावत ने धामी सरकार में 7 मंत्रालय संभाले हुए थे.
धामी कैबिनेट से हरक सिंह की बर्खास्तगी का लेटर हुआ जारी-
- मेरा प्रस्ताव है कि डॉ० हरक सिंह रावत, मा. मंत्री, वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाय.
- डॉ० हरक सिंह रावत, मा. मंत्री को आवंटित विषय / विभाग अग्रिम आदेशों तक मुख्यमंत्री को उन्हें आवंटित विभाग / विषयों के अतिरिक्त आवंटित कर दिये जाय.
- मुख्यमंत्री एवं मंत्रिगण के मध्य राज्य सरकार का कार्यभार आवंटन विषयक समसंख्यक अधिसूचनाओं को उक्तानुसार संशोधित कर दिया.