उत्तराखंड

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का दूसरा दिन, समापन सत्र में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

Uttarakhand Investor Summit 2023: देहरादून में आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का दूसरा और आखिरी दिन है. आज इन्वेस्टर समिट में 8 सत्र होंगे. जिसमें पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास , वन एवं संबंधित सेक्टर, स्टार्टअप आयुष एवं वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश, की संभावनाओं पर चर्चा होगी. आज समिट में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समापन सत्र में संबोधित करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह समिट का समापन करेंगे. आज समिट में मुख्य सचिव डॉक्टर एस एस संधू, NSE के CEO आशीष कुमार, मदर डेरी के एमडी मनीष बंदलीस, रसना के चेयरमैन पिरुज खंबाटा और डेनमार्क के राजदूत एच ई फ्रेड्डी स्वाने भी मौजूद रहेंगे.

बीते दिन सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया, “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, पर्यटन, फ़िल्म, आयुष और ऊर्जा के क्षेत्रों में निवेश हेतु 44 हजार करोड़ के MOU साइन किए गए. अब तक हम लगभग 3.5 लाख करोड़ के निवेश के MOU साइन कर चुके हैं, जिनकी ग्राउंडिंग भी प्रारंभ हो चुकी है. देवभूमि उत्तराखण्ड में बढ़ रहे निवेश से न केवल राज्य की आर्थिकी मज़बूत होगी बल्कि रोज़गार की असीम संभावनायें भी सृजित होंगी.”

गृह मंत्री अमित शाह के परमार्थ निकेतन दौरे के चलते जानकी सेतु पुल आम आदमी के लिए आज प्रतिबंध रहेगा. एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि शनिवार को 13:15 बजे से 19:00 बजे तक जानकी पुल आने-जाने वाले सभी वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. परमार्थ निकेतन परिसर व परमार्थ निकेतन आरती स्थल भी इस दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. पैदल यात्रियों के आवागमन के लिये रामझूला पुल खुला रहेगा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही हेतु गरुड़चट्टी पुल का प्रयोग किया जाएगा. रामझूला-लक्ष्मणझूला की तरफ जो लोग आरती में शामिल होना चाहते हैं, वे सभी लोग गीता भवन या वानप्रस्थ भवन की आरती या अन्य आरती स्थलों में शामिल हो सकते हैं.

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top