उत्तराखंड

SBI: ग्राहकों के लिए बेहद काम की खबर, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन पर नहीं लगेगा कोई सेवा शुल्क

SBI money transaction rules: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ेगा. दरअसल, SBI ने अपनी बैंक ब्रांच में किए गए पैसे ट्रांसफर के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) की सीमा बढ़ा दी है. ये नई दरें 1 फरवरी, 2022 से लागू कर दी गई है.

SBI ने अपने बयान में कहा कि YONO ऐप सहित इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए ₹5 लाख तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगेगा. ग्राहक अब IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक का पेमेंट तुरंत कर सकेंगे. पहले यह सीमा 2 लाख रुपये थी. हालांकि, अगर आप बैंक ब्रांच में जाकर IMPS करते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक की शाखाओं से होने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये का एक नया स्लैब बनाया गया है. इस स्लैब के तहत आने वाली रकम पर सर्विस चार्ज “20 रुपये + जीएसटी” होगा. ये निर्देश 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे.

बैंक ब्रांच  के लिए लागू एसबीआई आईएमपीएस शुल्क
₹1000 तक – कोई शुल्क नहीं
₹1000 से अधिक और ₹10,000 तक- ₹2 + जीएसटी
₹ 10,000 से अधिक और ₹1,00,000 तक- ₹4 + जीएसटी
₹ 1,00,000 से ऊपर और ₹ 2,00,000 तक- ₹12 + जीएसटी
₹ 2,00,000/- से ऊपर और ₹ 5,00,000 तक – ₹20 + जीएसटी

 

ऑनलाइन के लिए एसबीआई आईएमपीएस शुल्कइंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए किसी भी IMPS लेनदेन पर ₹5 लाख तक जीएसटी पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाएगा. SBI, एसेट, डिपॉजिट, ब्रांचेज, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमशः 94.4 मिलियन और करीब 21 मिलियन है.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top