मनोरंजन

बिग बॉस 19 में रोहित शेट्टी की एंट्री, प्रणीत मोरे के मजाक पर सेट पर छिड़ी हंसी की बारिश

Bigg Boss Season 19 Update: बिग बॉस 19 का नया वीकएंड एपिसोड दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज़ लेकर आने वाला है। शो के ताज़ा प्रोमो में फिल्ममेकर और एक्शन के बादशाह रोहित शेट्टी बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आ रहे हैं। सेट पर आते ही उन्होंने माहौल ऐसा बना दिया कि प्रतियोगियों के साथ-साथ दर्शकों की हंसी भी नहीं रुक रही।

वीडियो में दिखता है कि रोहित शेट्टी, स्टैंड-अप कॉमेडियन और कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे से मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं—“चलो, मेरे ऊपर तुरंत स्टैंड-अप करके दिखाओ।” इसके बाद प्रणीत अपनी चुटीली शैली में शुरू हो जाते हैं और कहते हैं कि रोहित शेट्टी को ‘खतरों के खिलाड़ी’ होस्ट करते देख लगता है जैसे वे किसी भी स्टंट में खुद कूद पड़ेंगे। यह सुनकर पूरा घर ठहाकों से गूंज उठता है।

इसके बाद प्रणीत फिल्म दिलवाले का जिक्र करते हुए कहते हैं कि शूटिंग में रोहित शेट्टी ने भारी भरकम बजट लगा दिया था। इस पर रोहित हंसते हुए उन्हें सुधारते हैं—“100 नहीं, पूरे 150 करोड़!” उनके यह कहते ही माहौल और भी मजेदार हो जाता है।

प्रणीत यहीं नहीं रुकते। वे मजाक करते हुए कहते हैं कि रोहित की फिल्मों की शूटिंग के दौरान इतनी सिक्योरिटी होती है कि ऐसा लगता है जैसे खुद निर्देशक पुलिस की गाड़ियों की जांच कर रहे हों। इस पर भी सभी जोर-जोर से हंस पड़ते हैं।

ध्यान रहे कि दिलवाले का निर्देशन और निर्माण दोनों की जिम्मेदारी रोहित शेट्टी ने ही संभाली थी, और उनके आने से बिग बॉस 19 का वीकएंड एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top