रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सहित 40 से 50 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144, कोविड गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज किया गया है। उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय के आदेश पर पुलिस की जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है।अपने जन्मदिन के मौके पर ऋषिकेश पहुंचे उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में कार्यक्रम आयोजित करने का मामला प्रशासन तक पहुंच गया। बुधवार को बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित कर धारा 144 और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की शिकायत प्रशासन के पास पहुंची।
ऋषिकेश की उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ने मामले में तहसीलदार अमृता शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था।बुधवार की रात इस मामले में भाजपा सांसद साक्षी महाराज उनके सहयोगी अभीतेज सिंह, भगवान भवन आश्रम के प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा सहित 50 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बुधवार सुबह उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों संत और लोग भी आश्रम में पहुंच गए। संतों ने साक्षी महाराज से मुलाकात करने के बाद सामूहिक रूप से भोजन भी किया। बड़ी संख्या में लोग के एक साथ एकत्रित होकर कार्यक्रम आयोजित करने का मामला किसी तरह प्रशासन तक पहुंच गया।
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने इसे धारा 144 और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होना माना। यही नहीं, प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम में आचार संहिता के नियम भी तार-तार हुए हैं। एसडीएम अपूर्व पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले में जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। बुधवार की देर रात इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज उनके सहयोगी अभी तेज सिंह आश्रम प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा सहित 50 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल अन्य लोग की फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढोंडियाल ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी गई है।