उत्तराखंड

Uttarakhand: दो दिन से था युवक लापता, शराब गोदाम के पास ट्रक लोडर का डाला खोला तो अंदर बरामद हुआ युवक का शव

Dehradoon: It पार्क शराब गोदाम के पास लोडर का डाला खोला तो अंदर पड़ा था युवक का शव, दो दिन से था लापता. वहीं, नेहरू कॉलोनी पुलिस का दावा है कि या तो ठंड या अत्यधिक शराब पीने से मौत हुई है. थाना रायपुर को सूचना मिली कि आई0टी0 पार्क के पास FL2 के गोदाम के अंदर एक पिकअप वाहन संख्या UK07CB9941 में एक शव पड़ा है. मौके पर आकर वाहन चालक धनवीर पुत्र सतपाल निवासी बहेलिया बस्ती निरंजनपुर थाना पटेलनगर से पूछताछ की गई तो वाहन चालक द्वारा बताया कि उसके द्वारा दिनांक 02/02/22 को समय 19:00 बजे प्रिंस चौक सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके के पास उक्त वाहन संख्या UK07CB9941 को खड़ा किया था और माल लोड करने हेतु आज दिनांक 04/02/22 समय 10:30 बजे FL2 के लिये चला, FL2 पहुंच कर जब माल लोड करने के लिए पिकअप का डाला खोला तो उसमें एक शव मिला.

बरामद शव के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त शव गिरीश चंद्र पंत पुत्र श्री ललिता प्रसाद निवासी मकान नंबर 67 हेमंती नंदन बहुगुणा कॉलोनी, अजबपुर थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 34 वर्ष का होना ज्ञात हुआ, जिसके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में गुमशुदगी दर्ज है.आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी व कोतवाली देहरादून को अवगत कराया गया है. मौक़े पर फ़ील्ड यूनिट को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु बुलाया गया.

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया खुलासा- मृतक के भाई मोहनचंद पंत द्वारा बताया गया है कि मृतक शराब का बहुत अधिक सेवन कर रहा था तथा पिछले 15 दिन से अत्यधिक शराब पी रहा था. मृतक 31 जनवरी 2022 को दोपहर को घर से निकल गया था तथा उसके उपरांत वापस नहीं लौटा था. कल दिनांक 3 फरवरी 2022 को शाम को लखीबाग पुलिस द्वारा उनको सूचना मिली थी कि प्रिंस चौक के पास आपकी मोटरसाइकिल लावारिस खड़ी है. उक्त मोटरसाइकिल को मृतक गिरीश पंत चलाता था. इसके उपरांत उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में अपने भाई की गुमशुदगी लिखाई थी मृतक गिरीश चंद्र पंत का शरीर अकड़ा हुआ था . Cctv फुटेज देखने पर गिरीश पंत उसी रात ठेके पर करीब 9 :20 बजे उसी लोडर में अकेले चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तथा लोडर में एक खाली गिलास पानी की बोतल मिली व शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही है कि संभवत नशे में व ठंड के कारण मृतक गिरीश चंद्र पंत की मृत्यु हो गई हो.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top