देहरादून– अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को भूमि पूजन होते ही उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में रामायण सर्किट पर फोकस कर लिया है जल्द राज्य में भी रामायण सर्किट विकसित होगा रामायण सर्किट से देवप्रयाग में प्रभु राम का रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश में भरत मंदिर समेत शत्रुघ्न लक्ष्मण मंदिरों को विकसित करने के साथ-साथ रामायण सर्किट तैयार होगा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की तैयारियों से यूपी में धार्मिक पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग उत्तराखंड में भी रामायण सर्किट को विस्तार देने की तैयारी कर ली है इसके लिए ऋषिकेश ,देवप्रयाग, पौड़ी में रामायण सर्किट से जुड़ी योजनाओं को तैयार किया जाएगा ऋषिकेश में भरत मंदिर, मुनी की रेती में शत्रुघ्न मंदिर के बाद देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा यह धार्मिक पर्यटन के लिए आने वालों को रामायण सर्किट की विशेषताओं से रूबरू कराया जाएगा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के पास लक्ष्मण लोकपाल मंदिर को भी एक नया रूप दिया जाएगा बकौल महाराज पर्यटन विभाग को रामायण सर्किट से जुड़ी योजनाओं का खाका तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में इसके लिए बजट मंजूर कराया जाएगा राम भक्तों के लिए अयोध्या के बाद उत्तराखंड का रामायण सर्किट धार्मिक पर्यटन के लिहाज से एक बड़ा स्थल होगा इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों पौड़ी के कोट ब्लॉक फलस्वड़ी में सीता मंदिर के भव्य मंदिर बनाने की घोषणा कर चुके हैं सीता मंदिर के साथ ही लक्ष्मण वाल्मीकि मंदिर को भी सर्किट से जोड़ा जाएगा वाल्मीकि आश्रम में सीता कुटी में लव कुश की बाल लीलाओं का वर्णन होगा इन सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
अब उत्तराखंड में भी बोलिये जय श्री राम , प्रदेश में बनेगा रामायण सर्किट
By
Posted on