उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर nh-74 घोटाले में आरोपित आईएएस अफसर चंद्रेश यादव को सरकार ने क्लीनचिट देने के साथ ही प्रमोशन भी कर दिया है रक्षाबंधन के बाद संभावित तबादले में उनको नए महकमें बतौर प्रभारी सचिव चंद्रेश के खिलाफ सरकार ने विभागीय जांच बिठाई थी सचिव शैलेश बगोली को जांच अधिकारी बनाया गया था सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर चंद्रेश से सफाई मांगी गई थी जांच रिपोर्ट में उनको कुछ मामलों में जिम्मेदार बताया गया था चंद्रेश ने जांच रिपोर्ट पर बिंदुवार विस्तृत सफाई जवाब दिए उन्होंने कुछ मामलों में सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का भी हवाला दिया उनके जवाब को शासन ने स्वीकार करने के साथ ही उससे सहमति भी जताई उसके साथ ही उनको प्रमोशन देने का आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिया है पदोन्नति बैक डेट से की गई है चंद्रेश के बैच के बाकी अधिकारी प्रभारी सचिव हो चुके हैं इसलिए उनको भी प्रभारी सचिव के तौर पर स्वतंत्र जिम्मा मिलना तय माना जा रहा है अभी उनको अपर सचिव ही बनाया हुआ है आपको बता दें चंद्रेश और डॉक्टर पंकज कुमार पांडे पर उधम सिंह नगर में डीएम और ऑर्बिटरेटर रहने के दौरान nh-74 राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाले में कृषि भूमि को कृषि दर्शाने मुआवजा गलत ढंग से बांट दिए जाने और वित्तीय नियमों के अनुपालन में गड़बड़ी करने के आरोप थे पंकज कुमार पांडे के खिलाफ भी प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को जांच सौंपी गई है हालांकि उनको इसके बावजूद उनकी पदोन्नति पर कोई असर नहीं पड़ा उनको प्रभारी सचिव बना दिया गया लेकिन चंद्रेश यादव की पदोन्नति रोकी गई थी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उन को क्लीन चिट देने के लिए जो आधार बनाया गया है उसमें जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर जवाब अदालतों में चल रही कार्यवाही उनके फैसले और दस्तावेजों के परीक्षण को शामिल किया गया है सरकार ने चंद्रेश को सिर्फ भविष्य के लिए सचेत करने की कार्रवाई की है
N H 74 घोटाला-आईएएस चंद्रेश यादव को क्लीन चिट
By
Posted on