उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों की बाढ़ सी आ गयी है. राज्य के कई जगहों पर मजारों का निर्माण हो गया है. पिछले दिनों ही टिहरी बांध के किनारे बने मजार को लेकर विवाद हुआ था.की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के वनों में अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि राज्य में धार्मिक स्थलों की आड़ में वन भूमि (Forest Department) पर जहां भी अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाया जाएगा.
असल में राज्य बनने के बाद राज्य के जगहों में संप्रदाय विशेष के धार्मिक स्थलों की संख्या बढ़ गई है. जिसको लेकर स्थानीय जनता और हिंदू संगठन कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब राज्य सरकार इसको लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
