उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम में मुख्य मेला कल शनिवार से शुरू होगा. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मेले का शुभारंभ करेंगे. मेला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेले के आयोजन को लेकर पुजारियों और स्थानीय व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने कहा मेला क्षेत्र में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. उन्होंने बताया मेले के दौरान पूर्णागिरि मार्ग पर लोडेड और बड़े वाहनों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा हर वर्ष की तरह ही ठुलीगाड़ में मेले का शुभारंभ होगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने कहा दो साल बाद पूर्णागिरि मेला फिर भव्य रूप में नजर आएगा. वहीं, मेले को लेकर टनकपुर के व्यापारियों और मेला क्षेत्र के पुजारियों में उत्साह है. मेला प्रशासन के मुताबिक कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्णागिरि मेले में चलेंगी दो स्पेशल रेलगाड़ी पूर्णागिरि मेले के लिए इज्जतनगर मंडल ने भक्तों को देने के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. मेला अवधि के दौरान दो ट्रेनें स्पेशल के रूप में संचालित होंगी. इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने कहा आगामी पूर्णागिरि मेले में दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
ट्रेन का संचालन कासगंज (यूपी) से टनकपुर को 12:40 से चलेंगी और 14:45 में वापस कासगंज को रवान होगी. वहीं, चार अन्य ट्रेनों का संचालन पीलीभीत टनकपुर के मध्य जारी रहेगा. कहा यात्रियों की संख्या के आधार पर ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.