देहरादून— टिहरी झील पर बने डोबरा चांठी पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संभावना है इसके साथ ही प्रधानमंत्री ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश का लोकार्पण करेंगे हालांकि अभी तय नहीं किया गया है की कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया जाएगा या फिर कोविड-19 के कारण उपजे हालात के नियंत्रण होने के बाद विधिवत ।टिहरी जिले में बनने वाले डोबरा चांटी सस्पेंशन पुल का काम पूरा हो चुका है इस पुल के बनने से ढाई लाख की आबादी की मुश्किल कम हो जाएंगी पुल के बनने से पहले जहां प्रताप नगर के लोगों को नई टिहरी बाजार पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते थे पुल बनने के बाद यह समय घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे रह जाएगा इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा की स्थिति में भी सुधार होगा दरअसल टिहरी झील बनने के बाद से ही प्रताप नगर क्षेत्र जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ गया था तब से लेकर आज तक स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी सुविधाओं की भी
दिक्कत है आलम यह है कि क्षेत्र में अब कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाता ऐसे में क्षेत्र वासियों के लिए यह पुल बेहद अहम है वर्ष 2006 में काम तो शुरू हुआ लेकिन कार्य कई बार बाधित हुआ वर्ष 2018 में इसका काम पूरा होने को था तब उस में तकनीकी खराबी आ गई इस कारण इसके बनने में थोड़ा विलंब हुआ अब इसका काम तकरीबन पूरा हो चुका है सितंबर से इस पुल पर वाहनों के आवागमन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है इस पुल पर अभी तक 3 अरब रुपए खर्च हो चुके हैं
इस पुल से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा इस कारण सरकार की नजरें भी इसके पूरा होने पर टिकी हुई है यह देश का सबसे लंबा झूला पुल भी है यही कारण है कि प्रदेश सरकार इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाना चाहती है दूसरी ओर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है 2 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर स्टेशन की तस्वीरें शेयर की थी
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोबरा चांठी पुल और योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है माना जा रहा है कि सितंबर में प्रधानमंत्री इसके लिए समय दे सकते हैं हालांकि अभी फाइनल नहीं है कि उद्घाटन कार्यक्रम विधिवत आयोजित किया जाएगा या फिर वर्चुअल मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
