Uncategorized

राज्य में पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया हुई शुरू, देहरादून मे यहाँ हुई परीक्षा

आरक्षी संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2022 के अंतर्गत जनपद देहरादून को आवंटित महिला फायरमैन (अग्निशमन) की शारीरिक नाप- जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 15/05/22 से पुलिस लाइन देहरादून में प्रारम्भ हुई। शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम दिन आज महिला फायरमैन भर्ती हेतु 800 महिला अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमें से 446 महिला अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित होकर शारीरिक दक्षता परीक्षा दी गई।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 364 महिला अभ्यर्थियों द्वारा क्वालीफाई कर अगले चरण में प्रवेश किया तथा 82 महिला अभियर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लंबी कूद में श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, शटल रेस में श्री सर्वेश कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर), स्कीपिंग में सुश्री पल्लवी त्यागी, (क्षेत्राधिकारी मसूरी) तथा बॉल थ्रो में श्रीमती जूही मनराल (क्षेत्राधिकारी डालनवाला) पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में मौजूद रहे।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top