राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। आज फिर राज्य के देहरादून जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर से देहरादून की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर ने यूटर्न लिया और कार समेत सहारनपुर की ओर फरार हो गया। उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। पुलिस ने राज्य कर अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर के मुताबिक वो अपनी टीम के साथ सोमवार दो दिसंबर सुबह को माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई HR नम्बर की तेज रफ्तार काले रंग की कार ने सड़क से हटकर खड़े पीआरडी जवान 35 वर्षीय जंग बहादुर निवासी प्रीतम रोड देहरादून हाल तैनाती राज्य सचल दल आशारोड़ी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जंग बहादुर को टक्कर मारने के बाद कार सवार वापस सहारनपुर की ओर भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।