देश

फेसबुक को बड़ा नुकसान, एक महीने के दौरान फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms Inc के स्टॉक में भारी गिरावट

सितंबर के बाद लगातार गिरा फेसबुक का स्टॉक- पहली बार कम हुई फेसबुक यूजर्स की संख्या आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में हो रही बिकवाली के बीच फेसबुक को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले एक महीने के दौरान फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms Inc के स्टॉक में भारी गिरावट आई है. इसके चलते कंपनी का एमकैप (Meta MCap) तेजी से नीचे आया है और इसे टॉप10 कंपनियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

कभी वैल्यू के लिहाज से थी छठी बड़ी कंपनी- ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, जब गुरुवार को बाजार बंद हुआ तो फेसबुक की पैरेंट कंपनी का एमकैप गिरकर 565 बिलियन डॉलर पर आ गया. इस तरह मेटा टॉप10 से बाहर निकल गई और Tencent Holdings Ltd के बाद 11वें पायदान पर आ गई. एक समय Meta Platforms का एमकैप 01 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल चुका था और यह दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी हुआ करती थी.

आधा रह गया है फेसबुक का एमकैप- पिछले साल सितंबर में मेटा का एमकैप अपने पीक पर था. उसके बाद से कंपनी की वैल्यू कम होकर लगभग आधी रह गई है. कंपनी को एमकैप में 500 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. मार्क जुकरबर्ग के मेटावर्स प्लान को लेकर हाल ही में कंपनी की रीब्रांडिंग हुई है और पैरेंट कंपनी का नाम फेसबुक के बजाय मेटा किया गया है. कंपनी को डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या में पहली बार गिरावट आने के चलते भी मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है.

टॉप 5 में शामिल हैं ये कंपनियां- ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अभी एप्पल (Apple) 2.8 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का नंबर आता है, जिसकी वैल्यू अभी 2.2 ट्रिलियन डॉलर है. सऊदी अरब की तेल कंपनी Aramco 2 ट्रिलियन डॉलर के एमकैप के साथ दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद 1.8 ट्रिलियन डॉलर के साथ गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet और 1.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ Amazon का स्थान है.

अब छठे स्थान पर है मस्क की ये कंपनी- दुनिया के सबसे रईस इंसान Elon Musk की कंपनी Tesla अभी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली ऑटो कंपनी है. ब्लूमबर्ग की इस सूची में टेस्ला दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसकी वैल्यू 905.7 बिलियन डॉलर है. टॉप 10 में शामिल अन्य कंपनियों में 700.6 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली Berkshire Hathaway, 613 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली Nvidia, 600.3 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली TSMC और 565.4 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन वाली Tencent शामिल हैं.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top