पौड़ी जनपद के कोटद्वार निवासी उजागर सिंह पुंडीर की शिकायती पर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर अमित रावत व अविनाश चमोली नाम के दो व्यक्तियों गिरफ्तार कर लिया है दोनों शातिर ठगों ने उनसे ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 01 लाख 72 हजार रुपये की ठगी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने फरार व ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। दोनों अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने में कामयाब हो रहे थे।
एसएसपी पौड़ी ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पाँच-पाँच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। शातिर अपराधियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर कई अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिये गये थे। जिसके पश्चात अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने पर पौड़ी पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। वही पौड़ी पुलिस ने दोनों साथियों को आखिरकार देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है एसएससी पौड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 19 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।