देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
उत्तराखंड राज्य का 21वां स्थापना दिवस पर आज राजधानी देहरादून और सभी जिला मुख्यालयों पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। देहरादून के पुलिस लाइन में राज्य स्थापना परेड आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने पुलिस परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां से वे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) जाएंगे। दोनों कार्यक्रमों में वह राज्य के बाशिंदों को कुछ बड़े तोहफे दे सकते हैं।
आज मुख्यमंत्री शहीद स्मारक गए। जिला प्रशासन की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया। यहां राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में राज्य स्थापना परेड में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस बल की ओर से साहसिक करतब दिखाए गए।