सीएम धामी की सख़्ती के बाद उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के प्रबंध निदेशकों पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है। पहले यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक की वित्तीय पावर से लेकर तबादलों तक पर अधिकार कम किये गये। अब पिटकुल में भी शासन ने बिना अनुमति के तबादले करने पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्थानांतरण को लेकर शासन में सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने एक आदेश जारी कर हड़कंप मचा दिया है। पिटकुल में अब कर्मचारियों और अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए शासन की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब शासन की मंजूरी के बिना उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का तबादला प्रबंध निदेशक के स्तर पर नहीं किया जा सकता है।
