उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली जिले के हेंलँग में घसियारी महिला के मामले में कॉंग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।
आपको बता दें कि चमोली जिले के हेंलँग में घास को लेकर महिलाओं से हुए विवाद मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन ये मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है।
पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक न मिलना सरासर ज्यादती है। स्थानीय लोगों ने पहाड़ों की रक्षा की, उनको संवारा, सरकार उन्हीं को उत्तराखंड के हेलंग में पहाड़ की घास काटने से रोक रही है।
