चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खचड़ा नाला (लाम बगड़) के पास हुवा बन्द। देर रात हुई भारी बारिश के चलते सड़क पर आया मलबा, वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया। सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी।
रुद्रप्रयाग बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड मे आज दूसरे दिन भी बाधित। वेकल्पिक मार्ग से हो रही फिल्हाल वाहनो की आवाजाही। वेकल्पिक मार्ग पर जाम लगने से आवाजाही मे भरी दिक्कते। दूसरे दिन भो जिले के सभी हिस्सो मे जोरदार बारिश


