देहरादून । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता पदों पर पूर्व में आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर कुल 59 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें से 57 को पहाड़ के जिलों में पोस्टिंग दी गई है। दो शिक्षकों की पोस्टिंग देहरादून में भी की गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके उनियाल ने इसके आदेश जारी कर दिए।
लंबे समय से पहाड़ी जिलों में रिक्त चल रहे प्रवक्ता पदों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग आयोग ने चार सितंबर 2018 को विभिन्न विषयों में प्रवक्ता पद के लिए भर्ती शुरू की थी। 30 दिसंबर 2018 को परीक्षा हुई। 18 से 20 जून 2019 के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 19 मार्च 2020 को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई। माइक्रोबायोलॉजी विषय के विवाद के कारण सूची जारी होने में विलंब हो गया था।
कोरोना ने यह इंतजार और बढ़ा दिया। शासन स्तर पर यह मामला लंबित चल रहा था। बीते मंगलवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इन प्रवक्ताओं की तैनाती पर मुहर लगा दी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा पहाड़ी जिलों के स्कूलों को होने जा रहा है क्योंकि 57 प्रवक्ताओं की पोस्टिंग चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग समेत अन्य पहाड़ी जिलों में ही हुई है।
बोर्ड कक्षा के छात्र-छात्राओं को भी इससे बड़ी राहत मिली है। दरअसल प्रवक्ताओं की कमी के चलते बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई में व्यवधान की शिकायतें लगातार आती रही हैं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने चयनित अभ्यर्थियों को 20 दिन के भीतर अपनी तैनाती के स्थल पर जॉइनिंग करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में पहाड़ के स्कूलों को मिले नए शिक्षक, 20 दिन के अंदर देनी होगी जॉइनिंग, पढ़िए पूरी
By
Posted on