राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है. सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नया शेड्यूल इसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है.उम्मीदवारों को सलाह दी गई है, कि वे अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी अधिसूचना को ही देखें. सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अब यह परीक्षा 29 जनवरी, 15 फरवरी और 18 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि 5 और 6 फरवरी 2022 को होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की वजह से तारीखों को संशोधित किया गया है.
इस परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई-
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- सभी जरूरी जानकारी भरें.
- फीस जमा करें.
- सबमिट करने के बाद फॉर्म जमा हो जाएगा.