पीएम मोदी करेंगे लालकुआं स्टेशन के विस्तारीकरण का शिलान्यास, यह हो रही है तैयारी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन पर करीब 23.81 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण के काम होंगे। छह अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पीएम 508 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम की भी आधारशिला रखेंगे।इस योजना के तहत देश में चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन काठगोदाम, लालकुआं, काशीपुर, रामनगर, किच्छा, टनकपुर रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प होना है। इसकी शुरुआत 6 अगस्त को पीएम मोदी वर्चुअल के माध्यम से करेंगे। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट लालकुआं स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
