उत्तराखंड

SSP हरिद्वार के निर्देशन में मात्र 48 घंटे में हुआ गुमशुदगी की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

Haridwar news: दिनांक 08/05/23 को निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर द्वारा उनकी माता सुनीता देवी के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम द्वारा महिला की तलाश हेतु किए जा रहे प्रयासों में सीसीटीवी मददगार साबित हुई जिसमें उक्त महिला दिनांक 08-05-23 को सुबह लगभग 08:00 बजे एक सफेद ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ बैठ कर जाती हुई दिखाई दी।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला व उसके साथ जाने वाले व्यक्ति की कॉल डीटेल की जानकारी की तो दोनों का आपस में बातें करना पाया गया तथा दोनों की लोकेशन पथरी रोह पुल के पास होने पर शक गहरा गया। दिनांक 09-05-2023 को एक अज्ञात महिला का शव सोनाली पुल के पास मिला जिसकी शिनाख्त अरविन्द कुमार द्वारा अपनी माताजी के रूप से की गयी।

पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से आरोपी नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉवधोई को बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर से दबोचा गया। जिसके द्वारा मृतका सुनीता की नहर में धक्का देकर हत्या करने की बात को कबूला गया। तथ्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 302 भा0द0वि० की बढोतरी की गयी। अभियुक्त नसीम द्वारा 12 वर्ष पहले सुनीता देवी के घर पुताई का कार्य किया गया था, जिनके द्वारा 04 माह पूर्व पुनः उसे घर की पुताई का काम सौंपा गया। पुताई के दौरान नसीम द्वारा उनके घर से चाँदी व सोने के अभूषण चोरी कर लिए थे जिसका पक्का शक सुनीता देवी को नसीम पर हो गया था। नसीम भी इस बात को समझ गया था।

सुनीता देवी द्वारा घर में चोरी की शिकायत पुलिस में करने की बात की गई थी तभी से आरोपी नसीम द्वारा सुनीता देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी। नसीम द्वारा प्लानिंग के तहत सुनीता देवी को पूरी तरीके से विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने की बात बताई गयी।बिकी हि

जिस कारण सुनीता देवी को नसीम पहले पथरी रोह पुल के पास मजार में ले गया पर भीड़ भाड़ ज्यादा होने के करना अपने इरादों में नाकाम रहा। आरोपी द्वारा दिनांक 08-05-23 की सुबह पुनः सुनीता देवी को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के माध्यम से पथरी रोह पुल के पास ले गया, जहाँ सुनसान जगह में पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुण्डल व अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने के बहाने धक्का दे दिया और चुपचाप घर चला आया। अभियुक्त की निशांदेही पर घर से चोरी किए गये जेवर एवं घटना वाले दिन सुनीता देवी से उतारे गये जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top