उत्तराखंड

प्रेमनगर में हास्टल वार्डन परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, बायोमैट्रिक जांच से खुली कलई

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आये एक व्यक्ति को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तारफर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आये एक व्यक्ति को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तारदिनांक 17.12.2023 को के0मा0शि0बार्ड द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों हेतु हास्टल वार्डन के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में अभ्यर्थी मुकेश रावत पुत्र सतीश रावत निवासी म0न0 407 अण्डाला थाना खैर जिला अलीगढ उ0प्र0 के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति/ अभियुक्त अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष अन्तर्गत धारा 419/420/120बी भादवि में गिरफ्तार गिया गया। जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 242/23 धारा 419/420/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियोग में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त का नाम पताः- अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top