मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मिडनाइट स्क्रीनिंग के खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया। मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के साथ फिल्म देखने के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें थिएटर में तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई दी।
एक स्टोरी में मृणाल ने लिखा – “SOS 2 का मिडनाइट शो देखते हुए तालियां और सीटियां बजीं। यह अब तक का सबसे अच्छा एहसास है।” वीडियो में मृणाल खुद भी दर्शकों के साथ फिल्म का आनंद लेती नजर आईं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है, जबकि एनआर पचीसिया, प्रवीण तलरेजा और कुमार मंगत पाठक सह-निर्माता हैं। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे एक हफ्ते बाद 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में उतारा गया।
कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और दीपक डोबरियाल जैसे कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म खासतौर पर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की अंतिम फिल्म है।
