देहरादून। नवम्बर का महीना आ चुका है। अब धीरे-धीरे ठंड की रफ्तार भी बढ़ने लगेगी। इस मौसम में हर साल लोगों को सर्दी-जुकाम होना बेहद आम बात है। पर इस साल जब कोरोना वायरस अपने चरम पर है, ऐसे में जरा सी खांसी लोगों की नींद उड़ा सकती है। इस वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते-जुलते हैं जिस वजह से हल्का-फुल्का सर्दी जुखाम या नॉर्मल फ्लू होने पर भी लोग घबरा जा रहे हैं। बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियां भी खांसी और जुखाम से ही शुरू होते हैं । इसलिए सावधानी बरतने की खास जरूरत है।
उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आजकल दिन और रात के (अधिकतम व न्यूनतम) तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर बना हुआ है।
विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में अंतर 18 डिग्री से भी ज्यादा है। शुक्रवार को भी तापमान में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया। ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री कम बना हुआ है। अगले एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस समय सुबह और शाम की ठंड खतरनाक साबित हो सकती है।
हल्की बारिश व बर्फबारी का अनुमान
मौसम केंद्र प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फवारी का अनुमान जताया है। विभागीय बुलेटिन के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फवारी हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहने की संभावना है।