ये कहावत किसी ने ठीक ही कही हैं सर मुंडाते ही ओले पड़ना जी हाँ ये कहावत विधानसभा में हुई बैक डोर भर्ती कार्यवाई पर सटीक बैठती हैं जी हाँ कहा तो 230 के लगभग कर्मचारियों क़ो बर्खास्त करने चले थे लेकिन हाई कोर्ट में कमजोर पैरवी के चलते अब बर्खास्त हुए कर्मचारियों को स्टे मिलने के बाद अब जोइनिंग देनी पड़ रही हैं विधानसभा मैं कोर्ट से स्टे लाये हुए कर्मचारियों की आज से जोइनिंग देनी शुरू हो गई हैं।
हालांकि जोइनिंग सपथ पत्र के साथ दी जा रही हैं हालांकि अभी 2016 भर्ती के लगभग 150 से ज्यादा कर्मचारियों क़ो फिर से जोइनिंग दी जा रही हैं। वही विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाई क़ो एक और झटका लगा जब 2016 की भर्ती वालों के बाद आज 2021 की भर्ती वालों क़ो भी कोर्ट से स्टे मिल गया इनकी संख्या 73 हैं ऐसे में इन्हें भी जल्द ही जोइनिंग की प्रक्रिया के तहत विधानसभा में फिर से काम करने का मौका मिलेगा।
साफ हैं विधानसभा में हुई भर्तियों और उसमे रखें गए कर्मियों क़ो हटाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली विधानसभा अध्यक्ष और धामी सरकार जिन्हे उनके विधानसभा में रखें वकीलों ने शर्मिंदा होने का पूरा मौका दिया कुल मिलाकर बर्खास्त कर्मचारियों की दीपावली भैया दूज सभी सकून से बितेंगे।